कैसे काम करता है केमेरा अलग अलग मोड़ पर ?

DSLR Camera



DSLR Camera Mode

सभी दोस्तों को मेरा नमस्कार 

       आज हम केमेरा के अलग अलग मोड़ के बारे में बात करेंगे । डी एस एल आर केमेरा में ऊपर के भाग में केमेरा मोड़ के लिए रिंग दी गयी होती है । जो रिंग हमें अलग अलग मोड़ में केमेरा सेट करने में मदद करती है ।जैसे ही हम तस्वीर खीचने जाते है तब हमारे पास केमेरा तो होता है मगर अगर केमेरा के बारे में ज्ञान नहीं होता तो लोकेशन पर दीखता कुछ और है और तस्वीर कुछ और ही निकलती है । परफेक्ट तस्वीर खीचने के लिए केमेरा का सम्पूर्ण ज्ञान होना जरुरी होता है । और तस्वीर उसे कहते है की जो आपको रूबरू दिख रहा हो वही आपको  आपकी तस्वीर में दिखे अगर ऐसा नहीं हो रहा हो तो मतलब के या तो आप का केमेरा ख़राब हो गया है, या फिर आपको आपके केमेरे के बारे में पूरा ज्ञान नहीं हो । केमेरे का काम ही है की जो दिख रहा हो उसकी तस्वीर आप को बना कर दे । अगर आपको जो दिख रहा है उसकी तस्वीर बनानी हो तो आप को केमेरा का ज्ञान बढ़ाना होगा । निचे अलग अलग केमेरा मोड़ के बारे में मुझे जितना ज्ञान है वो आपके साथ शेर कर रहा हूँ , अगर फिर भी आपको कोई प्रश्न हो तो आप बिना चिंता किये कॉमेंट बॉक्स में लिखिए में पूरी कोशिश करूँगा के आप को आपके केमेरे के बारे में जो समस्या लग रही हो उन समस्या का समाधान दिला सकू ।


DSLR Camera
DSLR Camera Wheel

      

     ऊपर जो चित्र दिया गया है वो केमेरे के मोड़ रिंग का है । हाला की कुछ चैंज हो शकता है मगर करीब करीब ऐसा ही मोड़ रिंग प्रत्येक डी एस एल आर केमेरा में ऊपर की बाजु दिया गया होता है । ऊपर के चित्र में जो मोड़ रिंग दिखाई गई है वो प्रख्यात कंपनी कैनन और निकोन के केमेरा की रिंग दिखाई गई है । दूसरे केमेरे में कुछ अलग तरह की रिंग हो शकति है । जिनका अलग अलग जगहों पर अलग अलग उपयोग होता है । जिस के बारे में निचे विस्तृत बताया गया है । 

     ऊपर जो चित्र दिया गया है वो केमेरे के मोड़ रिंग का है ।ये चित्र में रिंग के पास में एक लाइन दिखाई गई है जो आपको दिखती है के आपका केमेरा अभी कोन से मोड़ में सेट किया हुवा है । और ये किस तरह की तस्वीर खीचेगा । ये मोड़ रिंग के पास में जो लाइन है वो लाइन रिंग की दाईं तरफ या बाई तरफ हो शकती  है । केमेरा रिंग के ऊपर कुछ अक्षर लिखे होते है जो केमेरा के अलग अलग मोड़ के बारे में बताता है ।  

Post a Comment

0 Comments